समाज सेवा ही संसार का सबसे बड़ा धर्म – समाजसेवी धर्मेंद्र।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।
मृत परिवार के परिजनों को धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से सामग्री देते हुए भोला सिंह रिविलगंज सिताबदियारा के कैलाश गौड़ जो आलेख टोला, सिताबदियारा के रहने वाले थे उनका बनारस में रोड एक्सीडेंट हो गया था जिससे उनके सर में भयंकर चोट हो गई थी।
बनारस अस्पताल में इलाज के दरमियान कैलाश गौड़ की मौत हो गई। इनकी स्थिति ठीक नहीं थी धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने कहा कि स्वर्गीय कैलाश गौड़ सिताबदियारा में एक अच्छे हमारे कार्यकर्ता हैं और वह हर एक सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के समाज सेवा के प्रति जागरूक रहते थे।
उनकी मौत पर हमारे सभी सदस्यों को बहुत ही दु:ख है। उनके बच्चे और पत्नी बहुत ही गरीबी हालत में अपना जीवन यापन कर रहे थे। मदद के तौर पर धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने आटा, चावल, आलू, प्याज, मसाला, तेल, रिफाइन और आर्थिक मदद की। भोला सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी 6 -7 सालों से गरीबों की सेवा करते आ रहे हैं। सिताबदियारा की हर एक समस्याएं किसी के दु:ख में इलाज में या कोई भी ग्रामीण समस्याएं सड़क, नल जल, स्वास्थ्य, शिक्षा पर यह हमेशा मदद करते रहते हैं। सिताबदियारा के प्रत्येक गांववासी इन्हें दिल से प्यार करता है वहां पर ग्रामीणों के उपस्थिति में सभी सामग्री वितरित की गई।