जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न।

जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न।

सरगुजा से ज़ोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। DM श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय, बलरामपुर के NIC कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डीजीएफटीआरए से नामित प्रतिनिधि सत्य राजा शेखर द्वारा ड्राफ्ट एक्शन प्लान की जानकारी दी गई। साथ ही व्यापार एक्शन प्लान के तहत पहचान किये जाने वाले निर्यात उत्पादों के बारे में जिला स्तर पर विभिन्न विभागों से जानकारी एकत्र करने की बात कही ताकि जिला निर्यात प्लान को अंतिम रूप दिया जा सके।

Meeting of district level export promotion committee scheduled.

DM श्री श्याम धावड़े द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्राफ्ट प्लान में चाही गई जानकारी यथा शीघ्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलरामपुर को उपलब्ध कराया जावे, जिससे निर्यात संवर्धन हेतु विभिन्न सेक्टरों पर आधारित उत्पादों का संवर्धन जिले में सुनिश्चित किया जा सके।

Meeting of district level export promotion committee scheduled.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरीश एस द्वारा जिले के विभिन्न उत्पाद जैसे मक्का, राईस, मिर्ची, रागी, महुवा, सरसों की अत्यधिक मात्रा में उपलब्धता की जानकारी दी गई ताकि इसके आधार पर वेल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) के द्वारा निर्यात उत्पादों की पहचान किया जा सके। संयुक्त संचालक, उद्योग एस.के.सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में निर्यात इकाईयों को भी उत्पाद अनुसार नई औद्योगिक नीति के आधार पर अनुदान की पात्रता होगी। जिले में कृषि तथा वनोपज आधारित फूड प्रोसेसिंग उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, जिनका अन्य देशों में निर्यात किया जा सकता है। इस अवसर पर ज्वाईंट डायरेक्टर, जनरल ऑफ फारेन टेण्ड शंभाजी ए.चौहान, वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बी.पी.वासनिक सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *