छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित, देखें आदेश।
सरगुजा से जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
रायपुर। राज्य शासन द्वारा छठ पूजा के अवसर पर 20 नवम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध आज मंत्रालय महानदी भवन से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। यह अवकाश राज्य शासन द्वारा ‘निगोशियेबल इंस्टूमेंट एक्ट 1881’ के तहत घोषित किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य शासन द्वारा पिछले साल से प्रदेश में तीजा, हरेली पर्व, छठ पूजा, माता कर्मा जयंती और विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवकाश घोषित किया जा रहा है।