टी.एस.सिंहदेव का झूठा आश्वासन, चांदो को नहीं मिला तहसील का दर्जा।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, विधान सभा चुनाव में किया था वादा।
सरगुजा से जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
बलरामपुर जिले के अन्तर्गत कुसमी ब्लॉक की उप तहसील चांदो को तहसील बनाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि विकास मंडल सहित आसपास के गांवो के ग्रमीणों ने मुख्यमंत्री के नाम चांदो नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
ग्राम पंचायत चांदो को तहसील एवं ब्लॉक बनाने की मांग के वर्षों से इस क्षेत्र में व्याप्त है। हाल ही में प्रदेश में नई तहसीलों की घोषणा में चांदो को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। बुधवार को नई तहसील बनाये जाने की मांग को लेकर अंकुश सिंह जिला पंचायत सदस्य सांसद प्रतिनिधि विकास मंडल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चांदो को तहसील बनाये जाने की मांग रखी है और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, चांदो को तहसील बनाये जाने की मांग काफी अरसे से होती रही है पर प्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया, विधानसभा चुनाव के दौरान टी.एस. सिंहदेव ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया था कि नई तहसीलों में चांदो को भी तहसील का दर्जा मिलेगा पर हाल ही में घोषणा की गई तहसीलों में चांदो का नाम शामिल नहीं होने के कारण जनता में रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि वर्तमान में तहसील कार्यालय काफी दूर होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जनता की इन्हीं परेशानियों के समाधान के लिए तथा बेहतर कार्यालयीन व्यस्था हेतु चांदो को तहसील के दर्जा दिया जाने को लेकर मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है।