DM हरदा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में महत्वपूर्ण मार्गदर्शी बैठक सम्पन्न।

DM हरदा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में महत्वपूर्ण मार्गदर्शी बैठक सम्पन्न।

हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। जिला चिकित्सालय हरदा में DM की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रो में विधुत व्यवस्था को दुरस्त किया जाए ताकि किसी भी प्रकार के शॉर्ट सर्किट या विधुत की वजह से अन्य किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सोलर पेनल बनाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को स्टीमेट तैयार कर भेजा जाये। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए। जिला अस्पताल हरदा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये PWD के इंजीनियर को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्यो पर एवं किये गये निर्माण कार्यो का निरीक्षण का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि NHM में कार्यरत् सब इंजीनियर को शोकॉज नोटिस जारी किया जाकर इनके विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जा सके।

Dm harda took an important meeting in the district hospital.

कोरोना के बढते हुये मरीजों को लेकर जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के उपायों पर डॉक्टरों एवं कोरोना की व्यवस्था में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर कोविड संक्रमण रोकने के कारगर उपायों पर चर्चा की गई। चर्चा में आए सुझाव के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, शिक्षक, सरपंच, पंच, आशा कार्यकर्ता, कोटवार एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर जन आंदोलन के रूप में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये 10 दिन का कैम्पेन चलाकर रैली, माइकिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसकी प्रतिदिन रिर्पोिर्टग भी की जावेगी। इसी तरह से शहरी क्षेत्रों में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, पार्षद, पार्षद एवं नगर पालिका के कर्मचारियों की समिति बनाकर लोगों को जागृत किया जाएगा। साथ ही कचरा वाहन से भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जावेगा। जन अभियान परिषद को भी जन समुदाय में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के कार्य करने की जिम्मेवारी दी गई। DM के द्वारा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। जिला अस्पताल में खुले विधुत वायरों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये PWD को तत्काल व्यवस्था दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए।

Dm harda took an important meeting in the district hospital.

DM ने एसडीएमई हरदा को हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के निर्देश देते हुये हंडिया BMO डाॅ.जे.के.चौरे को तत्काल हटाने के निर्देश CMHO डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी को दिये एवं किसी अन्य चिकित्सक को हंडिया का BMO बनाने के भी निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जो भी चिकित्सक कोविड-19 में लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हे किसी भी अन्य जगह पर पदस्थ न करने के निर्देश दिये। बैठक में ADM जे.पी.सैयाम CEO जिला पंचायत राम कुमार शर्मा SDM शैलेंद्र जायसवाल, CMHO डॉक्टर किशोर नागवंशी, सिविल सर्जन डाॅ.शिरीष रघुवंशी, जिला चिकित्सालय के चिकत्सक, बिजली विभाग, नगर पालिका CMO, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, PWD के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Dm harda took an important meeting in the district hospital.

DM ने आमजन से यह अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। शासकीय अथवा निजी क्षेत्र के समस्त संस्थान जहां लोगों का आवागमन अधिक हो जैसे अस्पताल, बैंक, सब्जी मण्डी, पार्क आदि वहां पर भी नियमित रूप से रोकथाम के उपाय एवं व्यक्तियों के बीच एक मीटर की सामाजिक दूरी बनाये रखने का प्रयास किया जावे।

Dm harda took an important meeting in the district hospital.

दोस्तों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच रहकर समाज में विषमताएं बरपा रहा है।
_____________________________________________________
✳️ please open this news portal at Chrome and hit as viewer to grow our portal

अग्निचक्र लाईव न्यूज़ पोर्टल
Agnichakr Live News Portal

agnichakr.in
____________________________________________________

इस महामारी कोरोना का इलाज आज भी नहीं है लेकिन हां कुछ उपाय और सावधानी बरती जाए तो इससे बचा ज़रूर जा सकता है।

जैसा सेनेटाइजर से दोनों हाथों को साफ़ करना, घर से बाहर निकलते समय मुंह पर फेस कवर अथवा मास्क पहनना, अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहना आदि।
____________________________________________________
✳️Please Subscribe, Share and Like…also your best compliment comments to grow our company channel fast.

अग्निचक्र लाईव न्यूज़ चैनल
Agnichakr Live News Channel

YouTube.com/c/AgnichakrLiveNews
_____________________________________________________

इसके साथ ही हमें अपने और अपने परिवार का इम्यूनिटी सिस्टम पर भी ध्यान देना होगा। यदि हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम ताकतवर है तो कोई भी बीमारी का जीवाणु अटैक नहीं कर सकता।
___________________________________________________

✳️Please download our news app at Play Store, give best compliment comments and five star rating.

अग्निचक्र लाईव न्यूज़ एप्प
Agnichakr Live News App

https://goo.gl/7GJT5D
___________________________________________________
जब तक इस महामारी कोरोना का इलाज सम्भव नहीं हो हमें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।

इसके लिए होम्योपैथी चिकित्सा में एक बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद औषधि है।

“ARSENICUM ALBUM 30C”

यह होम्योपैथी औषधि किसी भी होम्योपैथी डॉक्टर या होम्योपैथी दवाई दुकान में मिल जायेगी। इसकी तीन बूंद परिवार में सभी सदस्यों की जिह्वा/ज़बान पर तीन दिन तक सुबह खाली पेट सेवन करना है। यह दवा हमारे शरीर में अंदरूनी ताक़त बढ़ाने का काम करती है। इसकी क़ीमत भी सौ रुपए से कम ही है। धन्यवाद।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *