मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने किया सी.सी.रोड, पाईप लाईन विस्तार एवं स्ट्रीट लाईटिंग का लोकार्पण।

मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने किया सी.सी.रोड, पाईप लाईन विस्तार एवं स्ट्रीट लाईटिंग का लोकार्पण।

मुलताई से अफसर खान की रिपोर्ट।

मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक की ग्राम पंचायत पचधार के ग्राम गरव्हा में ग्राम पचधार में 7 लाख 40 हजार रूपये की लागत से निर्मित 240 मीटर सी.सी. रोड। ग्राम गरव्हा में 5 लाख 80 हजार रूपये की लागत से निर्मित 200 मीटर सीसी रोड। ग्राम पचधार में 5 लाख 88 हजार की लागत से निर्मित पाईप लाईन विस्तार कार्य एवं ग्राम गरव्हा में 6 लाख 88 हजार की लागत से निर्मित के साथ स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। ग्राम बिसनूर के बाजार चौक सांई मंदिर के समीप विधायक निधि की राशि 3 लाख रूपये से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम, मजरे, टोले में पेयजल, सड़क, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता कराना है।

Multai legislator done c c road, pipe line extension and street lighting.

मंत्री पद के दायित्व का निर्वहन करने के दौरान विधान सभा क्षेत्र में विकास योजनाओं के क्रियांवित करने में कोई कसर नही छोड़ी। प्रदेश की जनता ने प्रदेश की सत्ता की बागडोर कांग्रेस को सौंपी थी और पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कमी नही रहने दी लेकिन भाजपा ने षडय़ंत्र रचकर प्रदेश की सत्ता हासिल करने को जो कृत्य किया उससे प्रदेश की जनता का अपमान हुआ।

Multai legislator done c c road, pipe line extension and street lighting.

आज किसान बिजली, खाद जैसी समस्या से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान केवल आखापन देकर किसानों के हितों का ध्यान रखने का दंभ भर रहे हैं। किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। विधानसभा क्षेत्र मुलताई के विकास में कोई कमी नहीं आने दूँगा। क्षेत्र के किसान मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए पूरे प्रयास कर रहा हूं। उसके बाद भी यदि कोई समस्या का निदान नहीं होता है तो आमजन, किसानों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए भी हमेशा तैयार हूं।

मुलताई से अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *