रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान।

रोड सेफ्टी सेल से जुड़कर छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने चलाया यातायात के प्रति जागरूकता अभियान।

छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

राजनांदगांव। देशहित, समाज के प्रति रचनात्मक और सकारात्मक कार्य करने वाले सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक श्री नागेश यदु के दिशा निर्देश में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के मार्गदर्शन में नितेश साहू के नेतृत्व में आज छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देश साथ ही राजनांदगांव यातयात विभाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ वाहन चालक प्रशिक्षण संचालक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज ग्राम सोमनी, फरहद, ठेकवा, ईरा, सांकरा में यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

Mass reaching mass information of traffic rules

वाहन चालकों और आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों को समझा हेलमेट की अनिवार्यता, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, साथ ही साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सावधानी बरतने की सलाह दिया।

Mass reaching mass information of traffic rules

जन जन तक पहुंचे यातायात नियमों की जानकारी:

आज के इस यातायात जागरूकता अभियान में जनपद अध्यक्ष अगेश्वर देशमुख, ठेकवा सरपंच श्रीमति गुंजा साहू, पी.एस गुप्ता और छात्र युवा मंच परिवार के सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी सचिव कुमुदिनी देशमुख, सोमनी मंडल महामंत्री नितेश साहू, सोमनी मंडल मंत्री योगेश साहू, नितिन साहू, संयज महिलांग जिला छात्रा प्रमुख हेमा साहू उपस्थित थे।

Mass reaching mass information of traffic rules

छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *