मंगलवार 24 नवम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन।
18 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 344 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा 24 नवम्बर 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोरकुमार नागवंशी ने बताया कि मंगलवार 24 नवम्बर को कुल 362 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
आज 18 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 344 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में काकरिया निवासी 1 वर्षीय बालक, जिला पंचायत के सामने निवासी 62 वर्षीय महिला, गोदागांव कला हरदा निवासी 42 वर्षीय पुरुष, गोलापुरा हरदा निवासी 25 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 9 हरदा निवासी से 87 वर्षीय पुरुष, गोमगांव निवासी 50 वर्षीय महिला, करताना निवासी 38 वर्षीय पुरुष, ऊंचाबरारी निवासी 21 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 1 टिमरनी निवासी 74 वर्षीय पुरुष, महाराणा प्रताप कॉलोनी हरदा निवासी 56 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 10 हरदा निवासी 77 वर्षीय पुरुष तथा 75 वर्षीय महिला, नरसिंह वार्ड हरदा निवासी 37 वर्षीय महिला, पैरासिटी कॉलोनी हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरुष, लोनी खिरकिया निवासी 55 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 41 हरदा निवासी 38 वर्षीय महिला, सिरकंबा निवासी 41 वर्षीय पुरुष तथा वार्ड नंबर 4 टिमरनी निवासी 46 वर्षीय पुरुष शामिल है।
मंगलवार को 204 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 33878 में से 33258 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 620 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99 है, 1632 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 340 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।