अलीगढ
लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण ने कराया जमकर पथराव और फायरिंग।
अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई।
जिसमें दर्जनभर के करीब महिलाओं समेत लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में कई थानों का पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंच गया। जहां से घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पथराव की वीडियो ग्रामीणों द्वारा मोबाइल कैमरे से बनाई गई है। जिसमें गांव के पूर्व प्रधान के घर की छत से लोग जमकर पथराव करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति के चलते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है।
जानकारी के मुताबिक थाना गांधी पार्क इलाके के गांव कमालपुर निवासी यशपाल राशन डीलर है बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर राशन डीलर खाद्य सामग्री वितरण कर रहा था।
इसी दौरान एक सपा का नेता भी वहां खाद्य सामग्री वितरण करने पहुंच गया। घायल पक्ष का आरोप है कि उन्होंने राशन वितरण कर रहे डीलर से कहा कि तुम एक विशेष समुदाय के लोगों को ही राशन वितरण कर रहे हो और दूसरी तरफ जो सपा का नेता आया है वह भी उसी समुदाय विशेष के लोगों को राशन दे रहा है। जिसके चलते वहां कुछ लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद राशन वितरण का विरोध कर रहे युवकों को रास्ते में घेरकर जमकर मारपीट हुई।
घटना की जानकारी जैसे ही घायल पक्ष के लोगों को हुई तो मौके की ओर भीड़ दौड़ने लगी। इसी दौरान पूर्व ग्राम प्रधान जहीर के घर की छत से लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया की आमने सामने पथराव होने लगा। आरोप यह भी है कि पथराव के दौरान फायरिंग भी हुई है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर कई थानों का भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंच गई।
फिलहाल मौके से पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है और कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट दीपक शर्मा अलीगढ़।