हर हर महादेव के नारे से PM ने शुरू किया सम्बोधन काशीवासियों को भोजपुरी में दी बधाई।

हर हर महादेव के नारे से PM ने शुरू किया सम्बोधन काशीवासियों को भोजपुरी में दी बधाई।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। खास कर कार्यक्रम से जुड़े रोहनिया, कपसेठी आदि स्थानों का भी जिक्र किया। देव दीपावली और गुरुनानक जयंती के प्रकाशोत्सव पर्व की भी दी बधाई।

PM offers kashi dwellers in bhojpuri congratulations

PM ने अपनी पहली काशी जनसभा के दौरान हंडिया से राजातालाब आने पर हाइवे पर होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए 70 किमी से ज्यादा के इस सफर को आसान बताया। कांवड़ यात्रा के दौरान सिक्स लेन से आमजनों को होने वाली परेशानियों के निजात की बात कही

PM offers kashi dwellers in bhojpuri congratulations

काशी के सुंदरीकरण और कनेक्टिविटी का भी ज़िक्र करते हुए आजादी के बाद से बनारस में इतना विकास कार्य कभी नहीं हुआ।

पिछले 6 वर्षों में बनारस में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं को पूर्ण किया गया और कुछेक पर कार्य जारी है। रेलवे की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई। रिंग रोड फेज टू सुल्तानपुर, लखनऊ, आजमगढ़ की यात्राएं आसान होंगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *