बुद्धा सक्सेस ऐकेडमी कोचिंग सेंटर का हृदयपुर सारनाथ में किया गया उद्घाटन।

बुद्धा सक्सेस ऐकेडमी कोचिंग सेंटर का हृदयपुर सारनाथ में किया गया उद्घाटन।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। साधना सेवा सदन हॉस्पिटल जगमग नर्सरी सेंटर, बुद्धा सक्सेस एकेडमी कोचिंग सेंटर, बुद्धा सक्सेस अकैडमी कोचिंग सेंटर संचालन बुधराम मेमोरियल चैरिटी ट्रस्ट के माध्यम से हृदयपुर सथवा सारनाथ वाराणसी शिक्षा निकेतन सामने सेंटर का हुआ उद्घाटन।

The opening of buddha success academy coaching centre heartpur at sarnath.

उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजेश पटेल, किसान न्याय मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेश पटेल, पूर्व प्रधान सथवा अशोक प्रजापति, किसान न्याय मोर्चा मुख्य अतिथि डॉ.जी के द्वारा रिबन काटकर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य यह है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके वर्ग के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी।

The opening of buddha success academy coaching centre heartpur at sarnath.

सामाजिक और पारंपरिक शिक्षा पद्धति लोगों में प्रदान की जाएगी सीबीएसई, यूपी आईसीएसई बोर्ड सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। जिसमें कक्षा 6और 9 वर्ग के बच्चों को सैनिक, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय है। कोचिंग सेंटर के संचालक सुशील पटेल, जगमग नर्सरी के डायरेक्टर अनिश वर्मा के द्वारा किया जा रहा।

The opening of buddha success academy coaching centre heartpur at sarnath.

साधना सेवा सदन हॉस्पिटल डॉ.एस.एम सिंह के द्वारा डाला गया उसमें हर तरह के रोगों का इलाज किया जाएगा सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *