सिटी और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।

सिटी और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।

पिपरिया से ब्रजेंद्र रघुवंशी की रिपोर्ट।

पिपरिया। पिपरिया में आबकारी पुलिस और सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अंबेडकर वार्ड में सभी स्थानों पर दबिश दे जांच पड़ताल की। इस संयुक्त दबिश में जांच पड़ताल में पुलिस को यहां से भारी मात्रा में मटको, कुप्पों, ड्रमों के साथ कुप्पियों में छुपा कर रखी महुआ लाहन और शराब का जखीरा मिला।

The joint team of city and excise police conjoined screws on liquor mafias

2445 लीटर महुआ लाहन के साथ 90 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत अवैध मदिरा धारण करने के 13 प्रकरण भी कायम किए गए। जिसमें 3 प्रकरणों में आरोपियों की तलाश जारी है। इस जप्त सामग्री की बाजार में अनुमानित कीमत 1 लाख 35 हजार 750 रुपये के आसपास आंकी गई है।

The joint team of city and excise police conjoined screws on liquor mafias

थाना स्टेशन रोड प्रभारी श्री अजय तिवारी के साथ आबकारी विभाग के प्रभारी श्री नीलेश पवार द्वारा इस दबिश के पूर्व विधिवत तरीके से रूप रेखा तैयार कर औचक कार्यवाही की गई जिससे अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले विक्रेताओं में हड़कंप के साथ अफरा तफरी मच गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक श्री उमेदसिंह राजपूत, श्री राहुल पटेल, एएसआई श्री राजकुमार, श्री हमीर सिंह, मुख्य आरक्षक श्री मुकेश नामदेव, श्री महेंद्र कुमार, आरक्षक श्री रवीश बोहरे, श्री संजय शेरके, श्री हेमंत चौधरी, श्री राजकुमार धाकड़ इस कार्रवाई में सम्मिलित रहे।

पिपरिया से ब्रजेन्द्र रधुवंशी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *