मोटर चलित ट्रायसिकल पाकर राजकुमारी की मुश्किलें हुई दूर।

मोटर चलित ट्रायसिकल पाकर राजकुमारी की मुश्किलें हुई दूर।

छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

बिलासपुर। नगर पंचायत बोदरी निवासी सुश्री राजकुमारी कौषिक को आज मोटर चलित ट्रायसिकल मिला है।

Rajkumari no trouble finding a motorized tricycle.

ट्रायसिकल पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है। वे कहती हैं कि अब उनकी मुश्किलें दूर हो जाएगी। सुश्री राजकुमारी दिव्यांग होने के बावजूद सिलाई का काम करती हैं। इससे ही उनकी आजीविका चलती है। वे बताती हैं कि रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री बाजार या दुकान से लाने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था। अब ट्रायसिकल मिल जाने से उनको किसी और पर आश्रित रहने की ज़रूरत नहीं है। इससे उनका हौसला बढ़ा है।

Rajkumari no trouble finding a motorized tricycle.

जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी यह सहायता उनके जीवन में नयी उम्मीदे लेकर आयी हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *