नागदा
नागदा विधायक ने प्रशासन से की मांग।
5114 परिवार को मिले 4 kg गेंहू 1 kg चावल तत्काल।
नागदा नगर विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर मीडिया को बताया कोरोना वाइरस से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। नागदा खाचरोद के क्षेत्र में जहाँ हजारों परिवारों को राशन की पात्रता नहीं है। उन्हें शासन के आदेशानुसार निःशुल्क राशन प्रदान करने की मांग विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कलेक्टर से की है। गुर्जर ने ये भी बताया की राज्य शासन के आदेशानुसार राज्य के समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर ऐसे हजारों परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें राशन की पात्रता नहीं है। शासन द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित कर 1 महीने तक 4 kg गेहूं और 1kg चावल देने के आदेश प्रदान किये गए हैं परन्तु अभी आदेश जारी नहीं किये गए हैं।
इस समय नागदा में 1083 परिवार हैं जिनकी सदस्य संख्या 4386 है। उसी प्रकार खाचरोद शहर में कुल 353 परिवार हैं जिनकी सदस्यों की संख्या 1338 है। उसी प्रकार खाचरोद जनपद में 3678 परिवार हैं जिनकी सदस्यों की संख्या 16981 है। गुर्जर ने ये भी बताया कि नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों परिवार ऐसे भी हैं जिनके बीपीएल राशन कार्ड खाद्यान्न पर्ची स्वीकृत हैं लेकिन जनरेट नहीं हुई। उनकी भी पर्चियों को जनरेट किया जाय जिससे संकट के समय खाद्यान्न सामग्री सभी को उपलब्ध हो सके।
एक और समाचार नागदा से…
सभी कोरोना संवेदनशील इलाके को पूरी तरह किया गया सील।
लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे।
नागदा में कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आने पर प्रशासन बिल्कुल सख्त दिखाई दे रहा है। प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है। जहाँ एक ओर पूरे कोरोना संवेदनशील इलाके को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। दूसरी ओर 16 सीसीटीवी लगाने पर विचार कर रहा है ताकि पूरे इलाके पर नजर बनाए रखी जा सके। दूसरी और रास्तों पर लगाई गई रेलिंग को भी ऊँचा उठाया जा रहा है। जिससे पूरे इलाके से दूसरे इलाके तक वाइरस को फैलने से रोका जा सके। पुलिस और प्रशासन इस बार हल्के में लेने के मूड में नहीं है। साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रही ताकि किसी भी प्रकार से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
एक समाचार नागदा से
नागदा कैमिस्ट एसोसिएशन ने 100 परिवारों को लिया गोद।
एक महीने का राशन देंगे मुफ्त।
नागदा एसडीएम आरपी वर्मा को केमिस्ट एसोसियेशन ने 100 परिवारों को गोद लिए के लिए निवेदन किया था जिसके फलस्वरूप आज एसोसियेशन के सभी मेम्बर एसडीएम कार्यालय पहुँचे और उन्हें 100 परिवार को गोद लेने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया।
श्री वर्मा ने ये भी बताया कि पहले हमने सिगड़ी 95 और पोरवाल समाज को जरूरत मंदो के लिए भोजन बनाने के लिए तैयार किया था और उनके द्वारा अच्छी सेवा दी जा रही थी परन्तु जैसा कि आप सबको पता है कि ये समय गर्मी का है जिससे सब्जियां खराब हो जाती हैं और लोगों द्वारा बार बार एक जैसे भोजन के वितरण की भी शिकायत थी। जिससे प्रशासन ने सभी चिन्हित परिवारों को राशन की किट देने का मन बनाया है। जिससे जरूरत मंदो तक भोजन सामग्री पहुँच सके और व्यक्ति जैसा चाहे वैसा स्वयं बना कर खा सके और समान भी उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट