राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों की भोजन व्यवस्था।

राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों की भोजन व्यवस्था।

इंदौर से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी मध्यप्रदेश द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा में सम्मिलत तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद साहू द्वारा भोजन व्यवस्था रखी गई।

The feeding system of narmada revolts through rashtriy kesariya Hindu vahini

साथ ही साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत भी भव्य किया गया। भोजन के बाद एक मीटिंग रखी गई।

The feeding system of narmada revolts through rashtriy kesariya Hindu vahini

मीटिंग में सदस्यता भी दिलाई गई कुछ नए लोगों को और सम्मिलित किया गया। श्री गोविंद साहू द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 20 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक सदस्यता अभियान चलाया जाए।

The feeding system of narmada revolts through rashtriy kesariya Hindu vahini

जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी श्री सुनील बैरागी प्रदेश महामंत्री मध्यप्रदेश ने दी है।

The feeding system of narmada revolts through rashtriy kesariya Hindu vahini

इंदौर से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *