SP बलरामपुर, ASP के मार्गदर्शन में बिना नम्बर के वाहनों में नम्बर लिखवाया गया।

SP बलरामपुर, ASP के मार्गदर्शन में बिना नम्बर के वाहनों में नम्बर लिखवाया गया।

बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट

बलरामपुर। आज 30 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू भापुसे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में 32 वा राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान चांदो चौक बलरामपुर में यातायात पुलिस बलरामपुर की टीम द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत यातायात पुलिस के द्वारा बिना नम्बर के 84 आटो, मोटर साइकिल, कार एवम अन्य वाहनों में नम्बर लिखवाया गया।

वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से चांदो चौक बलरामपुर में यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।

Sp & asp balrampur the number of vehicles without any number inscribed.

आम नागरिकों, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नहीं करने, तेजगति वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने इत्यादि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई।

Sp & asp balrampur the number of vehicles without any number inscribed.

यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। शिविर में यातायात पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र साहू, सहायक उपनिरीक्षक महावीर मिंज,आर. नरेंद्र यादव, सन्तोषण, महिला आर.विनीता एवम अन्य उपस्थित रहे।

Sp & asp balrampur the number of vehicles without any number inscribed.

बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *