वाराणसी
उपजिलाधिकारी ने कोरेंटाइम में रखे लोगों का जाना हालचाल।
(वाराणसी से संतोष कुमार सिँह )
वाराणसी में पिण्डरा स्थानीय तहसील स्थित जवाहर नयोदय विश्वविद्यालय गजोखर में कोरेंटाइम रखे 255 लोगों का उपजिलाधिकारी मणिकंडन ए IAS ने जाना हालचाल,
हालचाल के दौरान कोरेंटाइम में रखे लोगो ने उपजिलाधिकारी से भोजन की मीनू को चेंज करने के लिए कहा तथा उपजिलाधिकारी से साबुन एक्सट्रा देने को कहा जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों से कोरेंटाइम में रखे लोगों को तत्काल एक्स्ट्रा साबुन देने को कहा और खाना में परिवर्तन करने को भी कहा।
उपजिलाधिकारी ने लोगों का हालचाल पूछने के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाना बनाये जा रहे स्थान पर जाकर हलवाई और सफाई कर्मियो को सफाई को लेकर फटकार लगायी। सबको मास्क लगाने और सेनेटाजरिंग करने को कहा तथा लोग को सख्त हिदायत भी दी की अगर कोई पान और गुटखा खाते पाया गया तो उसके लिये ठीक नहीं होगा।
उनको जेल भेजा जायेगा। इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस दौरान सुरक्षा बीमा को लेकर लेखपालो, सचिवों, एडियों पंचायत, अमीनो, संग्रह अनुसेवकों तथा सफाई कर्मियो रोष था।
लोगों का कहना था की सिर्फ पुलिस और स्वास्थ विभाग को सुरक्षा बिमा दिया गया है। हम लोग भी गाँव गाँव जाकर तथा कोरेंटाइम में रखे लोगों की सेवा कर रहे हैं। इसलिए हम लोगों को भी बीमा दिया जाना चाहिए क्योकि हम लोग भी परिवार वाले हैं। कुछ अमीनो तथा संग्रह अनुसेवकों का वेतन रुका हुआ है। जिसे सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए।
सरकार भी एक पक्षीय कार्य कर रहा है। जिसका हम सभी राजस्व, ब्लॉक कर्मचारिय निन्दा करते हैं
|
उपजिलाधिकारी ने प्रेस काफ्रेंस किया। काफ्रेंस में यह बताया की इस विद्यालय में 255 लोगों कोरेंटाइम रखा गया। जिमें कुछ लोग बिहार के तथा कुछ झारखण्ड और वाराणसी से बाहर के हैं। जिन्हें खाने के लिए टाइम टाइम से भोजन, चाय, फल , आरो का पानी दिया जा रहा है तथा इनको साबुन और मंजन हर राहत सामग्री दिया जा रहा है।
जिससे ये आसानी से कोरेंटाइम को पुरा कर सके।लाकडाउन के बाद इन्हें इनके घर भेज दिया जायेगा। दूसरी बात रही सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा बिमा की बात तो अभी सरकार की तरफ से हमें बिमा की कोई जानकारी नहीं दिया गया है।
हम अपनी तरफ से राजस्व और ब्लॉक कर्मचारियों, तथा सफाई कर्मियो के लिए सुरक्षा किट का व्यवस्था किये हुए है जिसमें मास्क,सेनेटाईजर, ग्लप्स का व्यवस्था दिए हुए जिससे ये सुरक्षित रहे। इस विद्यालय में राजस्व, ब्लॉक कर्मचारी तीन सिफ्ट में काम कर रहे हैं।
तहसील अन्तर्गत कुल दो हजार मोदी किट बाटा गया है
जिसमें एक हजार सरकार की तरफ से तथा कुछ प्राइवेट इंडस्ट्री की तरफ से दिया गया है। हमको कुछ फोन भी आ रहे है। राहत सामग्री के लिए जिसका हम लेखपालो से जाँच कराकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं तथा कुछ शिकायत भी हमको मिली है वेतन को लेकर,। हमने लाकडाउन में न आने वाले अमीनो व् लेखपालो तथा संग्रह अनुसेवको का वेटन काटकर उन्हें वेतन देने को कहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह