सद्भावना क्लब ने ग्रामीणों को साड़ी, कम्बल देकर भोजन खिलाकर के सम्मानित किया।

सद्भावना क्लब ने ग्रामीणों को साड़ी, कम्बल देकर भोजन खिलाकर के सम्मानित किया।

वाड्रफनगर से से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में सद्भावना दिवस के उपलक्ष पर सद्भावना क्लब ग्राम पंचायत सरना के द्वारा गरीब, असहाय, विधवा, गरीब, असहायजन ग्रामीणों को साड़ी, कम्बल देकर सभी को भोजन खिलाकर के सम्मानित किया गया।

Sadbhavna club honoured villagers by giving them a saree & blanket of food.

इस कार्यक्रम में सभी मीडियाकर्मी, समाजसेवी और सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। रघुनाथनगर थाना के थाना प्रभारी श्री कृष्णा पाटले अपने पुलिस स्टाफगण सहित आसपास के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभी को सद्भावना क्लब के द्वारा कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Sadbhavna club honoured villagers by giving them a saree & blanket of food.

सभी असहाय ग्रामीणों की सहायता किया गया। जोकि बहुत ही प्रशंसनीय रहा। सद्भावना क्लब के द्वारा एक प्रेरणा मिली की आज भी लोगों में दूसरों के प्रति आज भी मानवता जिंदा है और रहेगी।

Sadbhavna club honoured villagers by giving them a saree & blanket of food.

वाड्रफनगर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *