बीजेपी भवन के सामने नशे की हालत में धुत वाहन चालक के द्वारा बेगुनाह स्कूटी सवार को गंभीर रूप से किया घायल।

बीजेपी भवन के सामने नशे की हालत में धुत वाहन चालक के द्वारा बेगुनाह स्कूटी सवार को गंभीर रूप से किया घायल।

बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।

बैतूल। गंभीर रूप से किया घायल को तत्काल संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। बैतूल में बेखौफ नशे की हालत में दौड़ती हैं गाड़ियां और हो जाता है दर्दनाक हादसा। इसका जिम्मेदार कौन है? शासन या प्रशासन? कहने को लगातार चालानी कार्रवाई करते रहते हैं रोड पर जाम लगा रहता है। वहां यहां पर नियम विरुद्ध रोड पर ही किनारे में गाडियां खड़े कर दिए जाते हैं। जिसके कारण आवागमन बाधित होता है और टू व्हीलर चालक और फोर व्हीलर चालक के मध्य टक्कर हो जाती है। जिससे कोई ना कोई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल को पहुंचते हैं।

The used driver of drunk vehicle seriously injured the innocent scooty rider.

आज बीजेपी कार्यालय के सामने पत्रकार इमरान खान के ताऊ जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है। नशे की हालत में तेज रफ्तार से एक बाइक सवार ने सीधे मारी टक्कर जिन्हें संजीवनी हॉस्पिटल सदर में एडमिट किया गया है। डॉक्टर ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है जब तक होश नहीं आ जाता तब तक स्थिति नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक हॉस्पिटल से खबर है गंभीर हालत होने के कारण तत्काल नागपुर के लिए रेफर किया गया है।

The used driver of drunk vehicle seriously injured the innocent scooty rider.

पत्रकार इमरान खान के ताऊ अपनी स्कूटी से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बुलेट चालक के द्वारा उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिसके कारण आज उन्हें हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति निर्मित होने का मुख्य कारण है कहीं ना कहीं सड़कों पर अव्यवस्थित वाहनों का खड़ा होना। जिसके कारण राह पर चलने वाले वाहन चालक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा जाते हैं या तो किसी खड़े वाहन से भिड़ कर स्वयं को गंभीर रूप से घायल कर लेते हैं। नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन प्रशासन को ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वाले वाहन चालकों एवं सड़क के किनारे से वाहनों को खड़ा कर सड़कों की चौड़ाई को कम करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही कर जप्त किया जाना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में लोग ऐसी हरकत ना करें और यातायात के नियमों का पालन करें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें जिसके कारण लोगों की जान वालों को खतरे से बचाया जा सके ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन यातायात विभाग को सख्त से सख्त कार्यवाही कर लोगों को आम नागरिक जो वरिष्ठ जन है उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में सहायक बने भोपाल जैसे महानगरों की तर्ज पर ऐसे वाहन जो बिना कारण कहीं भी सड़कों पर या सड़कों के आसपास नियम विरुद्ध खड़े होते हैं उन्हें तत्काल उठाकर चालानी कार्यवाही करना चाहिए जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और सड़क के चौड़ीकरण को बरकरार रखा जा सके।

The used driver of drunk vehicle seriously injured the innocent scooty rider.

सड़क के किनारे किया जाने वाला अतिक्रमण जिस पर लोग दुकानें लगाकर सड़कों की चौड़ाई को पहले ही कम कर देते हैं। वाहन चालकों के लिए केवल 10 से 12 फीट की सड़क चलने योग्य रहने देते हैं। जोकि मुख्य कारण है सड़क दुर्घटना का। अब तो ऐसा कहना होगा घर में रहें और सुरक्षित रहें। सड़क दुर्घटना की लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार माना जाए यह एक सवाल है पत्रकार इमरान खान का। उत्कृष्ट जवाब देने वाले को 501रूपये का इनाम इनके द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई है।पत्रकार इमरान खान से इनके मोबाईल नम्बर +91 79746 79342 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *