पंडरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पंडरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुंगेली से पितांबर खांडे की रिपोर्ट

मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी देवी सोनू चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत की स्मृति में माल्यार्पण कर गांव वालों को मनरेगा संबंधित जानकारी दी।

The brave martyr at panderbhatta placed a wreath at the idol of dhananjay singh rajput.

मुंगेली नगर की प्रतिष्ठित संस्था बीआर साव एनसीसी इकाई के द्वारा 7 C.G. BN, NCC बिलासपुर के सानिध्य में ग्राम पंडरभट्ठा में स्थित वीर शहीद धनंजयसिंह राजपूत की प्रतिमा की साफ सफाई एवं नमन भजन का कार्यक्रम रखा।

The brave martyr at panderbhatta placed a wreath at the idol of dhananjay singh rajput.

वरिष्ठ अतिथि श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा इस कार्यक्रम से देश प्रेम की भावना जागृत कर ग्रामीणों को जागरूक कर स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए एवं देश में अपनी सेवा देकर गांव को अपनी विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया।

The brave martyr at panderbhatta placed a wreath at the idol of dhananjay singh rajput.

एनसीसी के कैडेट को शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना प्रदान की। साथ ही साथ ग्रामीण जनों को देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी टी ओ रविराज आडिल ने किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री एसडी बंजारे, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा एनसीसी के छात्र बसंत बंजारे, आरके दिवाकर उपस्थित रहे।

The brave martyr at panderbhatta placed a wreath at the idol of dhananjay singh rajput.

मुंगेली से पितांबर खांडे की रिपोर्ट

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *