ग्राम चैनपुर पुष्वारधाम में भगवान बड़ादेव प्राण प्रतिष्ठा पुनेम प्रवचन हुआ संपन्न।

ग्राम चैनपुर पुष्वारधाम में भगवान बड़ादेव प्राण प्रतिष्ठा पुनेम प्रवचन हुआ संपन्न।

सिलवानी से श्री राम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी। सिलवानी तहसील की ग्राम चैनपुर पुष्वारधाम पांच दिवसीय शंभू नरका ज्ञानयज्ञ बड़ादेव महापुराण का विशाल आयोजन कोयातोड गोंडवाना महासभा के तत्वधान में भगवान बड़ादेव काली कंकाली मातृशक्ति खेरोदाई की असीम कृपा से प्राण प्रतिष्ठा विधिवत हवन यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से संपन्न कराई गई।

Village chanpur in pushwardham Lord badadev got the prestige and the family

प्राण प्रतिष्ठा पुनेमा आचार्य रमन शाह जी उइके देवरी विकासखंड धनौरा जिला सिवनी गोंडवाना कोयातोड़ के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ।

Village chanpur in pushwardham Lord badadev got the prestige and the family

इस अवसर पर विधिवत प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें भगवान बड़ा देव का अधिवास एवं खेरोदाई का गुटोरी से चैनपुर होते हुए पुष्कारधाम कलश यात्रा उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न संपन्न हुई। प्रतिष्ठा यज्ञ के समापन अवसर पर पूनेम आचार्य रमनशाह उइकेजी ने कहा कि भगवान बड़ादेव प्राकृतिक शक्ति की साधना करने से मनुष्य के जीवन में जितनी भी व्याधियों हैं सभी नष्ट हो जाती हैं और बड़ादेव हमारा कल्याण करते हैं।

Village chanpur in pushwardham Lord badadev got the prestige and the family

उन्होंने कहा कि बड़ादेव बड़े दयालु देवता हैं ग्रह आश्रम में जितनी भी कामना है उन सब की पूर्ति सहज में भगवान बड़ादेव पूरी कर देते हैं। इसलिए चाहिए कि स्नान करने के बाद भगवान बड़ा देव का पूजन अवश्य करें। उसके लिए आपको ज्यादा श्रम की आवश्यकता नहीं है जो भी आपके पास में उपलब्ध है। जैसे दुआ फूल महुआ फुल व्हैलपत्ती गोगल रार लोहान माध्यम से सामन्य रूप से भी बड़ादेव की सेवा पूजा की जा सकती है। इससे वह शीघ्रता में में प्रसन्न होकर हमारी समस्त मनोकामना की पूर्ति करते हैं। इस अवसर पर कन्या भोजन एवं भंडारा संपन्न हुआ। जिस में धर्मवीर सिंह, नीलमणि शाह विधायक प्रतिनिधि, भोला महाराज राजेश राय, भाजपा पूर्व क्षेत्र मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, निरपत सिंह, पूर्व सरपंच पप्पू ठाकुर चैनपुर, भागवत सिंह सरपंच खमरिया, धर्मदास इवने, जनपत पंचायत सदस्य गुंदरई राधेलाल, सरपंच चैनपुर खेत सिंह, उप सरपंच चैनपुर राजेश इवने, मुनीम उइके, अन्नीलाल पटेल पोडी, शिवराज बरीबा, ज्ञानसिंह उईके, डा टीकाराम शालाबर्रू, सब्बू मुकदम, रामनरेश इवने, हरिनारायण इवने, कमलसिंह उइके, चंदन सिंह उइके, लालसिंह इवने, रामकृष्ण पटेल, देवीसिंह इवने चैनपुर, सुखदयाल पूर्व सरपंच सिमरिया आसपास के क्षेत्र से पधारे हुए ग्रामीण शामिल हुए।

सिलवानी से श्री राम सेन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *