11 बजते ही बजाया नगर में सायरन दुकानों के सामने गोले बनाए जन प्रतिनिधियों ने पहनाये मास्क।

11 बजते ही बजाया नगर में सायरन दुकानों के सामने गोले बनाए जन प्रतिनिधियों ने पहनाये मास्क।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। नगर में स्थानीय गांधी चौक पर सुबह 11 बजे ‘मेरी सुरक्षा मेरा मास्क’ अभियान की तहसीलदार ने नगर परिषद अमला और जनप्रतिनिधियों, नागरिकों की उपस्थिति में शुरुआत की। इनके बाद अधिकारीयों सहित जनप्रतिनिधियों ने दुकान के बाहर गोले बनाने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए जावर नगर में सायरन बजाया गया। सायरन बजते ही लोगों को रोक कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों सहित अफसर सड़क पर उतरे। हर जगह 2 मिनट का सायरन बजाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।

Public representatives made masks in front of siren shops in Bajaya Nagar at 11 o’clock.

अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सभी व्यापारियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की है। मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र केशव ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना का जोर बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। कोरोना से बचाव चाहिए तो सभी को मास्क लगाना होगा। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव, एसआई श्री कृष्णा मंडलोई, नगर परिषद से श्री अशोक तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र केशव, श्री संजय अजमेरा, श्री मनोज वेध, श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री विजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री दयाराम परिहार, श्री धमेंद्र सिंह सहित नगर परिषद अमला, पुलिस के जवान जनप्रतिनिधिगण, नगर के नागरिक मौजूद थे।

Public representatives made masks in front of siren shops in Bajaya Nagar at 11 o’clock.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *