सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में एक तीर्थ स्थल जोकि विश्व प्रसिद्ध है आज वीरान सा नजर आने लगा।

सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में एक तीर्थ स्थल जोकि विश्व प्रसिद्ध है आज वीरान सा नजर आने लगा।

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

बड़वानी। कोरोना महामारी के चलते हुए शासन की गाइड लाइन अनुसार पिछले दिनों 27 बावनगजा तीर्थ स्थल को तीर्थ यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया

A pilgrimage site in the beautiful plains of Satpura.

कोरोना महामारी में अनेक ऐसे धार्मिक स्थल जहां पर अत्याधिक भीड़भाड़ होती थी उन्हें शासन आदेश से आगामी आदेश तक बन्द कर दिया गया है।

A pilgrimage site in the beautiful plains of Satpura.

बडवानी ज़िले में स्थित बावन गजा एक विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ है। यहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।

A pilgrimage site in the beautiful plains of Satpura.

आगामी दिनों में जैसे भी शासन के आदेश और दिशा निर्देश होंगे। उसके अनुसार यह विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बावन गजा को खोला जाएगा।

A pilgrimage site in the beautiful plains of Satpura.

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *