नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान टीका उत्सव चार दिन में मनाया गया।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान टीका उत्सव चार दिन में मनाया गया।

अशोकनगर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र अशोकनगर द्वारा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान टीका उत्सव चार दिवसीय मनाया गया।

Teeka Utsav celebrated in four days by the Nehru Yuva Kendra.

इस टीकाकरण अभियान टीका उत्सव में नेहरू का केंद्र अशोकनगर द्वारा नवनियुक्त एनवाईवी सुमन यादव तथा पूर्व एनवाईवी नीलम यादव दोबारा जिला अशोकनगर में 11 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शिविर लगाकर 50 लोगों का टीकाकरण कराया।

Teeka Utsav celebrated in four days by the Nehru Yuva Kendra.

13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक नेहरू युवा केंद्र अशोकनगर चंदेरी द्वारा नवनियुक्त एनवाईवी नीतेश रजक एवं अजय कोली द्वारा ग्राम प्राणपुर में शिविर लगाकर 30 लोगों का टीकाकरण कराया साथ में लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

Teeka Utsav celebrated in four days by the Nehru Yuva Kendra.

सुझाव देकर लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

Teeka Utsav celebrated in four days by the Nehru Yuva Kendra.

चंदेरी से नीतेश रजक की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *