कोविड संबंधित जानकारी, समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल सेल सक्रिय।

कोविड संबंधित जानकारी, समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल सेल सक्रिय।

होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।

होशंगाबाद। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड सबंधी समस्त जानकारियों और समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल सेल स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है। जिनके द्वारा उपचार, दवाइयां, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बेड्स आदि कोविड संबंधी एक एक जानकारी, समस्याओं का उचित निराकरण के लिए व्यवस्थित लेखा संधारण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन से संपर्क कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। कंट्रोल सेल के माध्यम से शिकायतों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

Kovid related information, 24-hour control cell activated in Collectorate office to solve problems.

कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय श्रीवास्तव 8718985155, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा 96853 08141, सहायक संचालक रेशम श्री शरद कुमार श्रीवास्तव 8839341527, डीईजीएम ई गवर्नेंस श्री संदीप चौरसिया 7415421909, प्रबंधक लोकसेवा श्री आनंद झेरवार 9926405247, जिला परियोजनाअधिकारी श्री शैलेश ओके 9424978272, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अंकित साहू 9300943384 को जिम्मेदारी दी गई हैं।

Kovid related information, 24-hour control cell activated in Collectorate office to solve problems.

कंट्रोल सेल में चार शिफ्टों में लगाई गई ड्यूटी

कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन के लिए चार शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। पहली शिफ्ट में प्रातः 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री प्रदीप पटवा मोबाइल नंबर 9424 412399, व्याख्याता कन्या विद्यालय होशंगाबाद श्री विनोद दुबे 9425367383 एवं सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेश शर्मा 9752562494 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शिक्षक आईटीआई जेपी चौहान 7987444570, शिक्षक माध्यमिक शाला रसूलिया श्री सुरेश कुमार 9755506630, ऑपरेटर जिला पंचायत श्री अंकित साहू 9300943384, तीसरी शिफ्ट में सायं 6:00 से रात्रि 12:00 तक शिक्षक मोहम्मद फिरोज 8839784294, शिक्षक श्री मधुसूदन शर्मा एवं ऑपरेटर राकेश काबरे 8319131457 एवं चौथी शिफ्ट में रात्रि 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सीएस चौहान 6260432853 एवं सहायक ग्रेड 3, श्री प्रियेश जोशी जिला निर्वाचन कार्यालय 8878680998 की ड्यूटी लगाई गई हैं। आमजन कोविड उपचार संबंधी जानकारी और समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ साथ इन दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Kovid related information, 24-hour control cell activated in Collectorate office to solve problems.

होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *