संदिग्ध मरीज मिलने से धार प्रशासन हुआ सख्त।

धार

संदिग्ध मरीज मिलने से धार प्रशासन हुआ सख्त। पिछले दिनों धार में पॉजिटिव व्यक्ति मिला था जिसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

इसको देखते हुए प्रशासन बहुत अलर्ट हो गया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पूरा कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्रमांक 16 की गलियों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है।

धार सीएसपी संजीव मुले आरएमओ डॉ संजय जोशी नगर पालिका सीएमओ को इस क्षेत्र में सैनिटाइजर करने की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि यह एरिया सील हुवे 38 घंटे बीत चुके हैं लोगों को अपने अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।

शुक्रवार को रैपिड रिस्पांस टीम ने शहर में 63 की स्क्रीनिंग की। 7 नए सैंपल लिए और 48 लोगों के सैंपल इंदौर की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

प्रशासन द्वारा नगर में अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि किसी भी मोहल्ले में अगर बाहर से कोई भी लोग आए हुए हैं वह तुरंत हमसे संपर्क करें।

स्वास्थ्य विभाग में जाकर जांच कराएं ऐसा न करने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर धार जिला हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।

इसमें मरीजों को उसी मशीन से निकलकर सेनेटाइजर किया जा रहा है और अस्पताल में प्रवेश दिया जा रहा है।

धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर