चिचोली
चिचोली ब्लाक के कउनाला टाडर में प्रवेश पर पाँच हजार जुर्माना।
गाँव वाले बारी बारी से पहरा देते हैं। रखते हैं आने वाले पर कड़ी नजर।
बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक की ग्राम पंचायत पाटाखेड़ा के कउपानी ठाडर में संक्रामक महामारी के चलते ग्रामवासियों ने अनोखी पहल शुरू की है।
लिया जाने का बैनर गांव के बाहर लटका दिया है।
ग्राम के कैलाश आर्य ने बताया कि हमारे गाँव में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। गाँव के लोगों की समिति बनाकर रोड पर बारी बारी से युवागण पहरा दे रहे हैं।
पहरेदार प्रह्लाद काकोडिया, अजय उइके, शयामा उईके ने कहा हमारे इलाके में प्रवेश करने पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना लेंगे।
कउपानी टाढर सहित अन्य गांव आते हैं। यह अनोखी पहल चिचोली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। जहाँ पूरा गांव महामारी से लड़ते नजर आ रहे हैं। यहाँ आंगनबाड़ी आशा स्वास्थ कार्यकर्ता, पटवारी सरपंच शिवपाल कौरे, सचिव राजू शिवहरे, मुसतैद हैं। थाना प्रभारी और जनपद पंचायत अधिकारी ने की गाँव वालों की तारीफ़।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।