सिलवानी नगर पंचायत द्वारा डाली जा रही दवा।

सिलवानी

सिलवानी नगर पंचायत द्वारा डाली जा रही दवा।

लाकडाउन के चलते हुए नगर पंचायत सिलवानी के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर डाल रहे हैं दवा।

वाकई में इस समय महामारी को लेकर के लोग भयभीत हैं। जो लोग कभी दवा डलवाने में परहेज़ करते थे। वह आज सड़क पर खड़े होकर के अपने अपने घरों में दवा डलवा रहे हैं।

महामारी का ऐसा वायरस है जिसकी वजह से हिंदू हो या मुसलमान सभी भयभीत हैं।

आज नगर में पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन तो है ही।

वहीं पर नगर पंचायत के कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

नगर पंचायत सीएमओ अशोक कैथवास से जब बात हुई तो उन्होंने बताया की पूरी बस्ती को सेनेटाइज किया जा रहा है।

पूरी बस्ती में दवा भी डाली जा रही है। पूरी बस्ती का साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा क्योंकि ये वायरस एक महामारी है।

बस लोगों से निवेदन है कि अपने घरों से ना निकलें घरों में ही रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट श्रीराम सेन।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर