ठाणे भिवंडी
भिवंडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी गरीब मजदूरों और बेसहारों का सहारा।
हमारा संकल्प है कोई भूखा न रहे इस शहर में: स्वाती कांबळे
भिवंडी में महामारी के कारण होने वाले लाकडाउन का सबसे ज्यादा असर अन्य शहरों की तरह मिनी भारत के नाम से मशहूर शहर भिवंडी पर भी पड़ा है।
जहां आजिविका की तलाश में भारत के प्रत्येक राज्य से आने वाले दिहाड़ी मज़दूरों, पावरलूम, मोती के कारखानों में काम करने वाले कामगारों की एक बहुत बड़ी संख्या वास करती है।
इन मज़दूर वर्ग की मुश्किलें उस वक्त और ज्यादा बढ़ गयीं जब अचानक 23 मार्च को रात्री 13 बजे से सरकार ने लाकडाऊन की घोषणा किया।
जिसके कारण हजारों घरों में भुखमरी के हालात पैदा हो गये। ऎसे कठिन समय में इन गरीब मज़दूरों और नागरिकों की सहायता करने के लिए भिवंडी की शासनिक, प्रशासनिक सामाजिक, राजनैतिक, उद्योगिक और अनेक धार्मिक संस्थाओं ने मदद का हाथ बढाया।
ऎसे कठीन और संकटमय समय में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिल्हा अध्यक्ष स्वाती रामचंद्र कांबले, वरिष्ठ नेते जावेद फारुकी और असंगठित कामगार विभाग के कार्याध्यक्ष मोहम्मद आसिफ खान के नेतृत्व में पिछले दो सप्ताह से भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब नागरिकों की मदद करने के लिए अपने पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रयत्नशील हैं।
शांती नगर, फातिमा नगर , गायत्री नगर, न्यू आजाद नगर नूरी नगर, रहमतपुरा, ईदगाह रोड, रौशन बाग, विठ्ठल नगर, माधव नगर, अजमेर नगर इत्यादी झोपड़पट्टी बहुल स्थानों पर बहुत बड़ी संख्या में गरीब मजदूर और नागरिक रहते हैं।
ऎसे स्थानों पर एक परिवार के दस दिनों का सूखा राशन जिसमें चावल दाल शक्कर खाने का तेल चाय पत्ती प्याज आलू नमक का पैकेट व गेहूँ या आटा इत्यादी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिया जा रहा है।
दोपहर में रोशनबाग, रावजी नगर, बाबा होटल के पास प्रतिदिन एक सौ पैकेट खाने का जरुरतमंदो को बांटा जाता है।
जब की हनुमान मंदिर , हनुमान टेकरी , छोटी हनुमान टेकरी इत्यादी स्थानों पर पैकेट के दुध का वितरण किया गया है।
इस संबंध में महिला अध्यक्ष स्वाती कांबलॆ ने बताया कि 30 मार्च से 14 अप्रिल तक का हमनें अपना लक्ष्य निर्धारित किया था कि लगभग 400 परिवारों को 10 दिन का राशन दिया जायेगा मगर जरुरतमंदो की लिस्ट बढ़ती जा रही है।
जिससे लगता है की 14 अप्रिल तक यह संख्या आठ सौ से एक हजार परिवार तक पहुंचने की संभावना है।
हमारा संकल्प है की कोई भी गरीब जरुरतमंद भूखा न रहे अभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। जिससे लगता है की हम आसानी से अपने एक हजार परिवारों को राशन बांटने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगें।
उन्होंने बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव, माजी अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी साहब का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे इस कार्यक्रम में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
जब की हमारे पक्ष के वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी साहब स्वंय हमारे सहभागी हैं और खुले हाथ से मदद भी कर रहे हैं। समाज कल्याण न्यास के अध्यक्ष सोनिया पाटिल साहब की मदद भी हमको मिली है। खाने का 10प पैकेट निलेश चौधरी साहब के यहां से आता है। हमारे पक्ष के पदाधिकारी, असंगठित कामगार विभाग के शेख इरफान अनवारुलहक, अलताफ रंगरेज, वसीमुद्दीन मोइनुद्दीन खान, शेख मुनीर, सरवर अंसारी, कौसर उर्फ बबलु, आरिफ अल्वी, शैलेश गायकवाड की लगन मेहनत और मदद भी हमारे साथ रही है।
अब हमारी कमेटी ने फैसला किया है की आने वाले दिनों में अगर लाकडाऊन की समय सीमा बढ़ाई जाती है तो हमें राज्य सरकार से भी मदद लेनी पड़ेगी ताकि जरुरतमंदो तक राशन पहुंचाया जा सके।
इस संबंध में हमारी पार्टी के आला कमान से हौसलामंद बातचीत चल रही है। भिवंडी में सभी भिवंडीकर एक साथ मिलकर महामारी आपदा का मुकाबला कर रहें हैं। आज हमारे बीच सिर्फ एक धर्म जात और पक्ष है जिसका नाम है मानव सेवा और इंसानियत।
हमने भिवंडी के गरीब निराश्रित, अपंग नागरिकों और खास कर विधवा और प्रौढ महिलाओं पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ हैं। की वह राशन के लिए परिशान न रहें इस संबंध में राज्य सरकार ने भी आदेश पारित कर दिया है कि महाराष्ट्र में प्रत्येक स्थान पर राशन की सप्लाई ज्यादा मात्रा में जारी रहेगी।
प्रत्येक व्यक्ति को राशन मिलेगा, अंत में स्वाती कांबले ने भिवंडी के नागरिकों से निवेदन किया की इस वायरस के जान लेवा संक्रमण से बचने के लिए आप अपने घरों में रहें।
बहुत जरुरी हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें, इस वायरस का संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने से बहुत तेजी से फैलता है। इसलिए भीड़ भाड़ से दूर रहें। आप की रक्षा आपके हाथों में है। राज्य, केंंद्र सरकार के आदेशों का पालन करें, इसी में हमारी आपकी और भिवंडीवासियों की भलाई है ।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।