पीपलपानी अग्रवाल फटाखा फैक्टरी को खिरकिया एसडीएम के निर्देश अनुसार किया सील।

पीपलपानी अग्रवाल फटाखा फैक्टरी को खिरकिया एसडीएम के निर्देश अनुसार किया सील।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

सिराली में आज मंगलवार को खिरकिया एसडीएम के निर्देश अनुसार खिरकिया सिराली राजस्व विभाग अधिकारी तहसीलदार श्री जायसवाल, नयाब तहसीलदार सुश्री सोनिया परिहार हल्का पटवारी तिवारी सिराली पटवारी की उपस्थिति में सिराली क्षेत्र के ग्राम पीपलपानी में संचालित अग्रवाल पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया।

Seal done to Pipalpani Agarwal fire cracker factory as instructed by Khirkiya SDM.

जानकारी के अनुसार सोमवार को हरदा मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई जिसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी द्वारा तत्काल जिले में पटाखा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार अगर सिराली क्षेत्र के फटाका व्यवसाय करने वालों के स्टाक के अनुसार उनकी भी जांच की जाए तो कई घनी आबादी वाले इलाके में दुकानों में बचत के पटाखों की भरमार मिल सकती है जो कभी भी हरदा जैसी घटना को अंजाम देने में काफी होगी।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *