कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के आव्हान पर मुस्लिम समाज ने पांच व्हील चेयर डोनेट की।

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के आव्हान पर मुस्लिम समाज ने पांच व्हील चेयर डोनेट की।

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

बडवानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आव्हान पर डॉक्टर नितिन रावत, डॉक्टर बत्रा, डॉक्टर सोहेब खान, डॉक्टर अश्विन चोयल, डॉक्टर मयंक पाटीदार की प्रेरणा से जिले के मुस्लिम समाज के डॉक्टर अब्दुल रशीद, हाजी मोहम्मद सादिक, शेख सगीर अहमद, शेख सलीम हनफी, तनाशा शेख वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश ने जिला अस्पताल के प्रबंधक श्री मुकेश कुमार डोंगरे, सिविल सर्जन डॉक्टर सत्या, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर को 5 व्हील चेयर डोनेट की।

The Muslim society donated five wheel chairs on the call of the collector.

जिला मुख्यालय बड़वानी पर कई बार ऐसे अवसर आए हैं जहां आपदा और विपदा मुश्किल समय में मुस्लिम समाज द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विपरीत परिस्थितियों में बढ़ चढ़कर बिना किसी भेदभाव के अपना धर्म एवं फर्ज निभाया है। जिला मुस्लिम कमेटी द्वारा कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के लिए जो चलने फिरने में असहाय महसूस करते हैं जिन्हें जांच हेतु अस्पताल के आसपास सीटी स्कैन सहित अन्य कई कामों के लिए आवश्यकता पड़ती है।

The Muslim society donated five wheel chairs on the call of the collector.

जिला चिकित्सालय बड़वानी को 5 व्हील चेयर ईद के त्योहार के अवसर पर सहयोग स्वरूप प्रदाय की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के रिटायर्ड पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर अब्दुल रशीद पटेल साहब ने कहा है कि जब जब भी किसी भी समाज को आपदा और विपदा में जरूरत पड़ी तो वह सदैव समाज सेवा के लिए किसी भी समाज को सहयोग कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में समर्पित भाव से खड़ा रहेंगे। यही उनका सबसे बड़ा मानवता का धर्म है।

The Muslim society donated five wheel chairs on the call of the collector.

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *