ग्राम पंचायत नजरपुरा में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का हुआ वैक्सीनेशन।

ग्राम पंचायत नजरपुरा में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का हुआ वैक्सीनेशन।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

कोविड वैक्सीनेशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी के निर्देश अनुसार प्रारंभ किया गया। इस दौरान ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों का टीकाकरण श्रीमती मनीषा बड़ौदा एनएनएम एवं सीएचओ सोनीका सहित डॉक्टर निखिल चौधरी द्वारा कार्य संपादित किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.हर्ष पटेल द्वारा ऑब्जरवेशन किया गया।

Vaccination of people above 18 years of age in Gram Panchayat Nazarpura.

इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी डॉक्टर एमके चोरे, बीसीएम एवं प्रभारी बीपीएम मुकेश बटाने एवं सत्यनारायण गौर द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सत्यनारायण गौर, सहायक सचिव धीरज चौहान एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान यह देखा गया कि यंग हितग्राही इंदौर, सिवनी, इटारसी आदि जगह सेआए थे।

Vaccination of people above 18 years of age in Gram Panchayat Nazarpura.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

#IndiaFightsCorona

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *