हरदा जिले वासियों के लिए खुश ख़बर।

बुधवार 19 मई का हरदा का कोरोना हेल्थ बुलेटिन।

19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि बुधवार 19 मई को कुल 937 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में उम्र 40 वर्ष पुरूष छिदगांव, उम्र 26 वर्ष पुरूषवार्ड नम्बर 06 टिमरनी, उम्र 29 वर्ष पुरूष सोडलपुर, उम्र 45 वर्ष महिला उन्द्राकच्छ, उम्र 26 वर्ष पुरूष गोदडी टिमरनी, उम्र 31 वर्ष महिला वार्ड नम्बर14 टिमरनी, उम्र 08 वर्ष बालिका टिमरनी, उम्र 36 वर्ष महिला सिराली, उम्र 34 वर्ष पुरूष वार्ड नम्बर 03 टिमरनी, उम्र 65 वर्ष पुरूष कुलहरदा हरदा, उम्र 30 वर्ष पुरूष कुंज बिहारी कालोनी हरदा, उम्र 17 वर्ष बालिका हंडिया, उम्र 35 वर्ष महिला हंडिया, उम्र 18 वर्ष महिला हंडिया, उम्र 44 वर्ष पुरूष अजनई, उम्र 39 वर्ष पुरूष आलमपुर, उम्र 85 वर्ष पुरूष हरदा, उम्र 23 वर्ष महिला खमगांव, उम्र 68 वर्ष महिला रोलगांव शामिल हैं।

19 sample reports were positive and 918 sample reports were negative.

बुधवार को 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 83973 में से 83691 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 282 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 418 है, 4355 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज 19 मई 2021 को फीवर क्लीनिक में 879 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

19 sample reports were positive and 918 sample reports were negative.

डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि आज 19 मई 2021 को भोपाल टिमरनी, खिरकिया, हरदा एवं होम आईसोलेशन से कुल 65 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।

19 sample reports were positive and 918 sample reports were negative.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *