18 वर्ष से अधिक उम्र के 739 लोगो को लगवाया कोरोना का टीका।

18 वर्ष से अधिक उम्र के 739 लोगो को लगवाया कोरोना का टीका।

जिले में आज दिनांक तक कुल 61206 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 61206 लोगो को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Corona vaccine planted to 739 people over 18 years of age.

19 मई 2021 को 07 टीकाकरण केन्द्रों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 739 नागरिको को कोरोना का टीका लगाया गया। साथ ही जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन को जिले के 05 टीकाकरण केन्द्रों पर 149 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। दिनांक 19 मई 2021 को कुल 888 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। दिनांक 20.05.21 दिन गुरूवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिको को 07 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका। दिनांक 20 मई 21 को दिन गुरूवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लागो को जिले की 05 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

Corona vaccine planted to 739 people over 18 years of age.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ.सुधीर जैसानी ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार।

Corona vaccine planted to 739 people over 18 years of age.

अनावश्यक यात्रा से बचें, बार बार अपनी आंख, खुली नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

Corona vaccine planted to 739 people over 18 years of age.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *