बरेली
अहिन्सा सेवा समिति व्दारा की जा रही गौ सेवा।
देश भर में महामारी संकट से निपटने के लिये लोगों को घर में रहने की हिदायतें दी जा रही है।
मूक प्राणी इस सन्नाटे के वातावरण में भूख प्यास से तड़फते हुये सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं, गरीबों को शासन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
सड़कों पर बेसहारा घूमते इन पशुओं पर किसी का ध्यान नहीं गया।
जब अहिन्सा सेवा समिति के मेम्बर ने मानवता की पीड़ित पशुओं की सेवा की मिसाल पेश कर दी।
नगर में चर्चा का विषय बन गयी। अहिन्सा सेवा समिति के सदस्यों के व्दारा सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को सब्जिया एवं भूसा खरीद कर उसे साफ कर खिलाया जा रहा है।
सेवा भाव को देख कर अन्य संस्थाएं भी सहयोग के लिये आगे आने लगी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट यशवन्त सराठे।