फल-सब्ज़ी की नीलामी के दौरान किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

हरदा

कृषि उपज मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं प्रयास

फल- सब्ज़ी की नीलामी के दौरान किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन 

हरदा 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाऊन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। फलों एवं सब्ज़ियों की आपूर्ति के लिए कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन नीलामी हो रही है, यहां से फुटकर विक्रेताओं द्वारा फल-सब्ज़ियाँ क्रय कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा मंडी में क्रय- विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश मंडी प्रबंधन को दिए गए हैं। सचिव कृषि उपज मंडी समिति हरदा श्री किशोर माहेश्वरी ने बताया कि

कृषि उपज मंडी में फ़ल-सब्ज़ियों के क्रय- विक्रय के लिए अलग से प्रांगण निर्मित है। यहां पर नीलामी एवंक्रय – विक्रय का समय 5 – 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस प्रांगण में फुटकर क्रय- विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव हेतु शासन के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। फल- सब्जी मंडी प्रांगण के मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए थोक व्यापारियों और कृषकों को कतारबद्ध फल सब्जी प्रांगण में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर साबुन याहैंडवाश से हाथ धुलवाए जा रहे हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए हुए है यह सुनिश्चित कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज़िंगमशीन लगाई गई है ,उपरोक्त प्रक्रिया उपरांत थोक व्यापारियों और कृषकों को सेनेटाइजर मशीन के अंदर से प्रांगण में व्यापार हेतु प्रवेश दिया जा रहा है।

संक्रमण से रोकथाम हेतु थोक व्यापारियों और कृषकों को लगभग 750 मास्क वितरित किए जा चुके हैं। फल सब्जी नीलामी स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। क्रेता व्यापारियो के खड़े होने हेतु 2 -2 मीटर की दूरी पर चूने से 1 -1 मीटर के गोले बनाए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूकता हेतु मंडी प्रांगण में फ्लेक्स एवं बैनर लगाए गए हैं। नगर पालिका के माध्यम से पूरे प्रांगण को सेनेटाइज भी किया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर