बजरंग दल ने हवन अभियान कर किया नगर को पूर्ण महामारी मुक्त।

बजरंग दल ने हवन अभियान कर किया नगर को पूर्ण महामारी मुक्त।

वैदिक हवन 15 दिनों तक चला प्रतिदिन अभियान।

नगर की सम्पूर्ण बस्ती गली घर घर किया शुद्दिकरण।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

सिवनी मालवा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नगर को कोरोना संक्रमण की रोक शुद्दिकरण हेतु 15 दिनों तक प्रतिदिन अभियान चलाया गया।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद हवन अभियान संयोजक श्री नरेश जायसवाल ने बताया कि बढ़ते कोरोना के प्रभाव जनहानि को देखते हुए बजरंग दल द्वारा विगत 15 दिन पूर्व स्थानीय जय स्तम्भ चौक से शंखनाद कर नगर को पूर्णतः शुद्दिकरण का संकल्प लेकर विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री श्री शिव राठौर के मार्गदर्शन में इस महामारी को समाप्त करने हेतु नगर में हवन शुद्दिकरण अभियान चलाया था।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

हवन शुद्दिकरण अभियान प्रतिदिन रात्रि 6 बजे से प्रारम्भ होकर नगर की प्रत्येक बस्ती, मोहल्ले, गली, घर घर तक घण्टे, घड़ियाल बजाकर शंखनाद कर महामृत्युंजय पाठ, हनुमान चालीसा, श्री रामरक्षा श्रोत, श्री विजय महामन्त्र का जाप कर नगर के सभी मंदिरों, अस्पतालों, शासकीय परिसर, विद्यालय, चौराहों पर जाकर शुद्ध गो घृत गायत्री हवन सामग्री नीम वैदिक हवन सामग्री के माध्यम से नगर को पूर्णतः कोरोना मुक्त एवं शुद्दिकरण किया गया।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

अभियान के समापन अवसर पर सिवनी मालवा के लोकप्रिय विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा सहित राष्ट्रीय कथा वाचिका सुश्री अनन्या शर्मा ने भी नगर को स्वस्थ करने हेतु हवन किया। राधा स्वरूपा अनन्या शर्मा ने इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को भगवा दुपटटा भेंटकर अभिनन्दन किया।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

15 दिनों तक प्रतिदिवस चलने वालेले हवन अभियान पर विहिप विभाग मंत्री श्री शिव राठौर ने बताया की आपदाएं तो आती रहेंगी लेकिन सनातन संस्कृति से ही इसके कुप्रभाव को नष्ट किया जा सकता है।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

पूरा विश्व सनातन संस्क्रति को स्वीकार कर रहा है। हमें भी इस पर गर्व होना चाहिए। इससे विमुख होना ही इस जनहानि का कारण है। श्री शिव राठौर ने कहा कि अभियान से पूर्व हमारे नगर एवं ग्रामो में कोरोना चरम पर था लेकिन इस अभियान में घर घर जाकर ऑक्सीजन बढ़ाने के साथ इस महामारी से आज पूर्णतः मुक्त हुआ।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चलाये गए अभियान में ऐसी विषम परिस्थिति में घर से निकलकर नगर को शुद्दिकरण अभियान में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री श्री शिव राठौर, श्री खाटु श्याम भक्त दिलीप अग्रवाल, अभियान संयोजक श्री नरेश जायसवाल, नगर मंत्री श्री कल्लू नामदेव, श्री दीपक पालीवाल, सह मंत्री श्री नरेंद्र गोलू सोनी, नगर समरसता संयोजक श्री रविन्द्र छिरेले, नगर संयोजक श्री कनहैया बाथव, पूज्य पुरोहित श्री ओमप्रकाश जोशी, शनि मंदिर पूज्य पुरोहित श्री कृष्णकांत तिवारी, हनुमान मंदिर नगर सह संयोजक श्री निक्की राठौर, श्री शुभम गोलू भाटी, श्री सतीश जोशी, श्री गयाप्रसाद यादव, श्री मुकेश धन्यासे, श्री रामसिंह यादव, मीडियाकर्मी नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक कुचबंदिया, श्री योगेश राठौर, श्री भुरुबग्गन विक्की राठौर, श्री कमल लोवंशी, श्री जानी नागले, श्री अभिषेक राठौर, श्री अंगद लोवंशी, श्री आशीष राठौर, श्री मनोज, श्री कपिल, श्री अशोक धाकड़, श्री मोहित बाथव के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने हवन अभियान चलाया।

The Vedic Havan campaign lasted for 15 days.

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *