कटर और क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर ट्रैफिक खोला।

कटर और क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर ट्रैफिक खोला।

कई घंटों खंडवा भोपाल मार्ग का ट्रैफिक रहा जाम।

टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।

टिमरनी। बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार नगर के समीप ग्राम छिदगांव मेल गंजाल पुल के पास होशंगाबाद रोड पर करीबन 3 बजे के लगभग पेड़ गिर गया।

Traffic on the Khandwa Bhopal route jammed for several hours.

गिरे पेड़ में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकरी के अनुसार छिदगांव मेल गंजाल पुल के तेज हवाओं के कारण फेफर का पेड़ गिर गया। एक भाग रोड पर तथा एक भाग रोड के किनारे बने कच्ची दुकान पर गिर गया। जिसमें चलते पेड़ के नीचे दबने से बुजुर्ग जमना प्रसाद प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी छिदगांव मेल की मौके पर मौत हो गई।

Traffic on the Khandwa Bhopal route jammed for several hours.

प्रेमचंद प्रजापति 55 वर्ष को मामूली चोट आई। एबुलेंस के द्वारा घायल को टिमरनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। होशंगाबाद रोड पर पेड़ का एक भाग गिर जाने के कारण रोड पर जाम लग गया। जानकरी लगते ही प्रशासन मौके पर पहुँच गया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पेड़ को हटाया गया। सडक मार्ग चालू हुआ। इस दौरान मौके पर तहसीलदार सुश्री रितु भार्गव, नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी सुश्री ज्ञानू जायसवाल आदि पुलिस और राजस्व आदि के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Traffic on the Khandwa Bhopal route jammed for several hours.

टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *