तिनका सामाजिक संस्था रहटगांव ने बांटे फैस मास्क और सेनेटाइजर।

तिनका सामाजिक संस्था रहटगांव ने बांटे फैस मास्क और सेनेटाइजर।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव कराते क्लास के खिलाड़ियों ने मार्केट में जाकर जिन लोगो के पास मास्क नही थे उन्हें मास्क वितरण किए और हैंड सेनेटाइजर किया।

Tinka social organization Rahatgaon distributed face masks and sanitizers.

रहटगांव कराते कोच श्री अनिश कहार ने बताया कि जब हमने उन लोगों के पास जाकर पूछा की उन्होंने मास्क क्यों नही लगाया तो कुछ लोगों ने कहा कि वो मास्क लाना भूल गए हैं और कुछ लोगो ने कहा कि उनके मास्क खराब हो गए हैं। मास्क वितरण करने से लोगो की मदद हूई और उन्हे कोविड 19 के बारे में सावधानी भी पता चली। उन्हें मास्क लगाने के तरीके और फ़ायदे भी बताए। उन्होने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथो को अच्छे से साफ़ करने की समझाइश भी दी गई। मास्क वितरण के दौरान तिनका सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष श्री अनीश कहार, श्री दीपक खरे और कराते खिलाड़ी राधिका गौर, दीपिका बैरागी, तनु बैरागी, इशिका प्रजापति इत्यादि शामिल हुए। मास्क वितरण तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर ने मार्गदर्शन किया।

Tinka social organization Rahatgaon distributed face masks and sanitizers.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *