जान है तो जहान है अपनी जान की वाजी लगाकर स्वास्थ कर्मी कर रहे मदद।

जान है तो जहान है अपनी जान की वाजी लगाकर स्वास्थ कर्मी कर रहे मदद।

तहसील के वकील और आम नागरिकों को पत्रकारों ने बांटे मास्क, सेनेटाइजर और साबुन।

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

कैलारस में इस समय कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फेल रहा है। कोरोना वायरस से सावधान रहना चाहिये। हमारे स्वास्थकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर अपने परिवार की चिंता न करते हुऐ अपने कर्त्तव्य को पूरी तरह निभा रहे है। उन्हें अपनी जान गवाने की कोई परवाह नही है।

If there life, then the world the help of health workers by applying their lives.

उनकी सोच आम नागरिकों को समझाना, समय समय उपचार करना और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क लगाना, सेनेटाइजर लगाना। साबुन से हाथ धोने की सलाह देना और आम नागरिकों को वेक्सीन का टीका लगवाने के लिये जागरूक करना।

If there life, then the world the help of health workers by applying their lives.

इस सराहनीय कार्य को देखकर आज गौरव गौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कैलारस में डॉक्टर, नर्स सहित अन्य कर्मचारियों को, तहसील कैलारस में वकीलों को, आम जनता को भी मास्क, सेनेटाइजर, और साबुन बांटे क्योंकि इतनी मेहनत और लगन से ये कर्मचारी, वकील अपनी जान को दांव पर लगाकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

If there life, then the world the help of health workers by applying their lives.

तब हमारा भी फर्ज बनता है कि इनका साथ हमे भी देना चाहिए। आम जनता से अपील है कि मुंह पर मास्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाये रखें। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। इस अवसर पर श्री मनोज शर्मा पत्रकार, श्री गौरव गौड़ पत्रकार, श्री देवेन्द्र बड़ेरिया पत्रकार, एसआर मिश्रा बीएमओ सहित अन्य साथीगण मौजूद थे।

If there life, then the world the help of health workers by applying their lives.

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *