नज़रपुरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में आदिवासियों के मकान जले।

नज़रपुरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में आदिवासियों के मकान जले।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

ग्राम पंचायत नज़रपुरा में उमरधर रोड पर भगाई माता के पास रहने वाले आदिवासियों के मकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग।

The houses of tribals burnt in a fire in Nazarpura for unknown reasons.

जटवाड़ा रोड पर बकरी माता के पास बने दो मकानों में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। राजेश और शंकर आदिवासी के मकानों में आग लगी थी। जिसमें शांताबाई को चोट आई जिन्हें 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आग बुझाने सतीश जगन बार को भी आंख की जड़ से और फिसलन से पैर में चोट आई। इन्हें भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरा में दिखाया गया। गैस टंकी भी बस्ट हो गई कोई जनहानि नहीं हुई।

The houses of tribals burnt in a fire in Nazarpura for unknown reasons.

सिर्फ 2 लोग घायल जिन्हें रहटगांव अस्पताल में इलाज कराया। शांता बाई, उम्र 55 वर्ष मामूली घायल। आग बुझाने आये ग्रामीण सतीश जगनवार को पैर में चोट आई। आग से नुकसानी में 3 मकान जले। अनाज, बिस्तर, किराना, टीवी, बर्तन एवं अन्य घरेलू सामग्री राख हुई। मौके पर पहुँचे अधिकारी। थाना प्रभारी रहटगांव, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे।

The houses of tribals burnt in a fire in Nazarpura for unknown reasons.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *