कृषि मंत्री कमल पटेल ने कोरोना वालेंटियर्स को किट भेंट किये।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कोरोना वालेंटियर्स को किट भेंट किये।

गौशाला में कमल पटेल ने किया पौधारोपण।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल गत दिवस जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा गौ माता को अन्न जल कराया गया एवं गौशाला में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा एवं कोरोना ऑक्सीजन जन सेवा ग्रुप हरदा के द्वारा मगरधा रोड पर स्थित दयोदय गौशाला में पौधारोपण किया गया एवं गौ माता की सेवा की गई।

Kamal Patel planted saplings in Gaushala.

कार्यक्रम में मंत्री श्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सभी वॉलिंटियर को किट के रूप में टीशर्ट, केप एवं गमछा भेंट किये। मंत्री श्री कमल पटेल जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्‍होने सभी से कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु मास्‍क लगाने, हाथों को बार-बार धोने अथवा सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी बनाये रखने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि मैं स्‍वयं नियमों का पालन करूंगा तथा दूसरों को भी करवाऊंगा।

Kamal Patel planted saplings in Gaushala.

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री राकेश वर्मा, सेवा भारती से श्री विपिन पवार, कोरोना ऑक्सीजन जन सेवा ग्रुप हरदा से श्री आशु प्रजापति, सयम सानिध्य अग्रवाल, लोकेश विश्नोई, शुभम सोलंकी, अभिषेक राठौर, अंकित, अमन कनोजिया, विकाश भद्राबाले, देवेंद्र राजपूत, रश्मि बंसल, श्रीमती कमला सोनी, दिपांशु सोनी, संजय थाटे, कैलाश नागर सहित जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Kamal Patel planted saplings in Gaushala.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *