संयुक्त दल द्वारा चारुवा में की गई किराना दुकानों की जांच
हरदा 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाऊन के दौरान जिले में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने तथा उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर वस्तुओं की आपुर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा संयुक्त जांच दल बनाया गया है। शनिवार को संयुक्त जांच दल द्वारा खिरकिया विकासखंड के ग्राम चारुवा में किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विश्वनाथ किराना स्टोर पर एक डमी ग्राहक बनाकर तेल , शक्कर, तुअर दाल खरीदी गई, जो कि बाजार भाव के अनुसार ही विक्रय होना पाया गया । सभी प्रतिष्ठानों पर प्रशासन के निर्देशानुसार रेट लिस्ट लगी हुई पाई गई । जांच दल द्वारा राठौर किराना, राय किराना, विश्वनाथ किराना, जैन किराना एवम ट्रेडर्स आदि की जांच की गई। जांच के दौरान खाद्य पदार्थो को अधिक मूल्य पर नही बेचने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने के संबंध में जांच दल द्वारा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया । दल में जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश भील सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी शामिल थे।