होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवान मोटरबोट से कर रहे पैट्रोलिंग
कलेक्टर ने अवैध रूप से नर्मदा पार करने वालों को रोकने के लिए करवाई व्यवस्था
हरदा 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले में लॉकडाऊन घोषित है तथा जिले की सीमाओं को भी सील किया गया है। प्रशासन को अवैध रूप से नाव द्वारा नर्मदा पार कर जिले में लोगों के प्रवेश करने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा नर्मदा नदी में पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड द्वारा मोटरबोट के माध्यम से पैट्रोलिंग करने के लिए होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही तहसीलदार हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा निरंतर नदी तट के गांवों का भ्रमण कर नाविकों को अवैध रूप से लोगों को नदी पार न करवाने की समझाईश दी जा रही है।