राजेंद्र कुमार ऑल इण्डिया रेलवे शू-शाईन वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बने।

राजेंद्र कुमार ऑल इण्डिया रेलवे शू-शाईन वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बने।

मजदूरों को अधिकार दिलाने, यूनियन को मजबूत बनाने मे जुटे राष्ट्रीय अध्यक्ष।

भोपाल से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

भोपाल। शू-शाईन वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राम अब असंगठित मजदूरो को संगठित कर उनको उनका अधिकार दिलाने के लिये और यूनियन को मजबूत बनाने मे जुटे हुये हैं!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

29 राज्यो में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू है! इसी क्रम में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगाँव में एक साधारण परिवार में जन्मे राजेन्द्र कुमार अहिरवार पिता राजू अहिरवार शिक्षक को शू-शाईन वर्कर्स यूनियन का मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

इस सम्बंध में जब राजेंद्र कुमार अहिरवार से बात की गई तो उनका कहना है कि वह युनियन के सामाजिक कार्यो को कई वर्षों से देख रहा हैं। युनियन कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा कर गरीबो के अधिकारो के लिये लड़ाई लड़ कर उनका अधिकार दिलाने का काम करती है!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

राजेंद्र कुमार अहिरवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश के सभी जिलो में युनियन को मजबूत बनाने और असंगठित मजदूरो, विधवा, विकलांगो को उनका अधिकार दिलाना हीं उनका एक मात्र लक्ष्य रहेगा!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

युनियन हमेशा गरीबो की साथ है और उनकी हर सम्भव मदद करेगी! दिनांक 12 जून 2021 को युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राम के आदेशानुसार, राष्ट्रीय सचिव श्री उमेश कुमार द्वारा श्री राजेन्द्र कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके मित्रों द्वारा उन्हे बधाइयाँ दी गई और श्री राजेंद्र कुमार अहिरवार द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियो एव मित्रों की बधाईयो को सह्रदय स्वीकार किया और अभी को धन्यवाद दिया!

National President engaged in strengthening the union, giving rights to the workers.

भोपाल से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *