एक तरफ भूख दूसरी तरफ लॉकडाउन। गरीबों को राशन वितरण की 25 श्रेणियां घोषित। फिर भी गरीब मजदूरों को नहीं मिल रहा है राशन।

बैतूल

एक तरफ भूख दूसरी तरफ लॉकडाउन।

गरीबों को राशन वितरण की 25 श्रेणियां घोषित।

फिर भी गरीब मजदूरों को नहीं मिल रहा है राशन।

खबर बैतूल के आमला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कैलपुर डगारिया ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान से जिन लोगों को 35 किलो की पात्रता पर्ची प्राप्त है।

उन्हें 10 किलो एवं 20 किलो पात्रता पर्ची वालों को 5 किलो राशन दिया जा रहा है जबकि सरकार के निर्देश हैं कि जिन लोगों के पास पात्रता पर्ची नहीं है उन्हें भी प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन नि:शुल्क दिया जाए।

इसके बावजूद सेल्समैन द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।

एक ओर सरकार ने गरीबों को राशन वितरण की 25 श्रेणियां घोषित कर दी हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण महीनों से राशन दुकान के चक्कर लगा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अफ़सर खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर