सहयोग अभियान काशी के आव्हान पर 88 घाटों पर राहत किट वितरण कार्य का हुआ समापन एवं वृक्षारोपण।

सहयोग अभियान काशी के आव्हान पर 88 घाटों पर राहत किट वितरण कार्य का हुआ समापन एवं वृक्षारोपण।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

सहयोग अभियान काशी एक गिलहरी प्रयास की पूरी टीम को रोटरी क्लब वाराणसी गंगा ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

वाराणसी में सहयोग अभियान काशी के आव्हान पर रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सहयोग अभियान काशी एक गिलहरी प्रयास के संरक्षक दीपक अग्रवाल ने बताया की आपदाकाल से बेहाल काशी के 88 गंगा घाटों पर रह रहे जरूरतमंद नाविकों को सहयोग में राहत किट और सायंकाल भोजन पैकेट वितरण की शुरूआत 10 मई से शीतलाघाट मन्दिर से की जो लगातार काशी के स्वयंसेवी, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आज गंगा दशहरा के पावन महापर्व पर अस्सी घाट सुबह-ए-बनारस के मंच पर 50 राशन के पैकेट 10 किलो के जिसमें आटा, चीनी, दाल, चावल, मसाला, हल्दी, तेल, नमक, आलू का वितरण कर सम्पन्न हुआ।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

आज इस अभियान के प्रमुख पंकज अग्रवाल और प्रभारी संजय शर्मा, सहायक मंजू व्यास और इनकी टीम के अथक परिश्रम और मेहनत से यह अभियान पूर्ण हुआ। आज हम इनका सम्मान कर खुद गौरवान्वित कर रहे हैं। इस अवसर पर लगातार अनवरत 88 घाटों पर सेवा करने हेतु स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

प्रारंभ में 88 घाटों पर किए गए कार्यों के बारे में अध्यक्ष रोटरी अनिलचंद जैन ने कहा क्लब इस कोरोना महामारी में सेवा के कार्य लगातार करता आ रहा है। हम लोगों ने 88 घाटों पर राशन के किट नाविकों, मल्लाहों को प्रदान किए हैं। राशन की 50 राहत किट रोटरी पुरुषोत्तम मुरारका एवं रोटरी विमल साह द्वारा सभी नाविकों एवं मल्लाहों को प्रदान की गई।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को 100 पैकेट अंकल चिप्स के रोटेरियन प्रदीप मेहरोत्रा द्वारा प्रदान किए गए। वृक्षारोपण हेतु 50 पौधे सभी को प्रदान किए गए। इस आशय के साथ कि वह इसे उचित स्थान पर स्थापित करेंगे एवं इसकी देखभाल वह स्वयं करेंगे।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

इस अवसर पर अरविंद जैन, धर्मेंद्र गोयल, लालचंद्र अग्रहरी, डॉक्टर सोभनाथ सिंह, अमित सोनी, मनोज शर्मा, अंजू दवे, अंकुर दवे, सुमन, प्रीति गुप्ता, ज्योति रस्तोगी, नीति मेहरोत्रा, प्रवीण गुजराती, राजेश अग्रवाल माड़ी वाले, विशाल गुजराती, राहुल शर्मा, रोहित शर्मा आदि शामिल रहे। अंत में सचिव दिनेश गुप्ता द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Completion of relief kit distribution work at 88 ghats.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *