वाराणसी के मशहूर डॉक्टर अकबर अली का इंतकाल पुर मलाल।

वाराणसी के मशहूर डॉक्टर अकबर अली का इंतकाल पुर मलाल।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। पूर्वाचल हज सेवा समिति के महासचिव, हज कमेटी आफ इन्डिया के मास्टर हज ट्रेनर अनेस्थिसिया विशेषक जनरल फिजिसियन डॉ.अकबर अली का आज सुबह वाराणसी में एक सड़क दुर्घटना में मौत होने से मुस्लिम समाज गमगीन है।सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

The death of the famous doctor of Varanasi, Akbar Ali, is very sad.

वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहदी कब्बन एवं वाराणसी प्रभारी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग शाहिद तौसीफ ने संयुक्त शोक संदेश में कहा कि
डा=अकबर अली हाजियों को हज पर रवाना होने से पहले हज के सही अरकान अदा करने की ट्रैनिग देने के लिए हर साल हाजियों के साथ लगे रहते रहे। उनके निधन की खबर से पूर्वांचल के लोग काफी गमगीन हैं।

The death of the famous doctor of Varanasi, Akbar Ali, is very sad.

नेताओं ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त करते कहा डा.अकबर अली साहब बहुत ही नेक, सामाजिक इंसान थे। वह पेशे से अनेस्थिसिया के डाक्टर थे और पूर्वांचल में हाजियों को हज पर जाने से पहले उनको हज के सभी अरकान अदा करने की ट्रेनिग दिया करते थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर है। उनके निधन से विशेष रूप से मुसलमानों की बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नामुमकिन है। नेताओं ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश करते हुए तमाम लोगों से डॉक्टर अकबर अली की मगफिरत के लिए दुआ की गुजारिश की।

The death of the famous doctor of Varanasi, Akbar Ali, is very sad.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *