विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया माँ गंगा नदी पर निर्मित रामनगर सामनेघाट सेतु पर सुरक्षा जाली लगने वाले कार्य का शिलान्यास।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया माँ गंगा नदी पर निर्मित रामनगर सामनेघाट सेतु पर सुरक्षा जाली लगने वाले कार्य का शिलान्यास।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर गंगा नदी पर निर्मित रामनगर-सामनेघाट सेतु पर सुरक्षा जाली लगने वाले कार्य का शिलान्यास 28 जून 2021 को सम्पन्न हुआ। वाराणसी कैन्ट विधानसभा के रामनगर को सामनेघाट से जोड़ने वाला यह सेतु बहुत सारी दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा था। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस पुल पर जाली लगवाने का प्रस्ताव भेजा। जिसे शासन ने स्वीकृत करते हुए 59.08 लाख रूपये जारी किए। इस जाली के लग जाने से पुल पर होने वाली अनहोनी को बहुत हद तक रोका जा सकेगा।

The MLA laid the foundation stone for the security work on the Ramnagar Samaghat bridge on the river Maa Ganga.

0.9 किलोमीटर लंबे सेतु पर जाली लगाने के लिए कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग वाराणसी है। विधायक ने शिलान्यास के पश्चात क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “हम सभी आभारी हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के, जिनके कुशल नेतृत्व में कोरोना से बड़ी क्षति पहुंचने के बाद भी विकास की गति धीमी नहीं हुई है। चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। उसी क्रम में आज सामनेघाट-रामनगर सेतु पर जाली लग जाने से पुल से होने वाली अनहोनी से मुक्ति मिलेगी।” शिलान्यास का पूजन निषाद समाज के प्रमुख चौधरी अयोध्या प्रसाद निषाद ने किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री डॉ.अनुपम गुप्ता, श्री संतोष द्विवेदी, रमाशंकर पटेल, सभासद अशोक जायसवाल, संतोष शर्मा, रितेश पाल, मनोज यादव, सुरेश बहादुर सिंह, लल्लन सोनकर, रामेश्वर निषाद, श्रीमती प्रीति सिंह, जितेंद्र पांडेय, राकेश मिश्रा, संतराम मौर्य, छोटू पाल, सृजन श्रीवास्तव, रितेश राय, दीपक कन्नौजिया, अभय द्विवेदी, अनिल सिंह, चन्द्रशेखर दूबे, भरत गुप्ता, गोपाल तिवारी, विक्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

The MLA laid the foundation stone for the security work on the Ramnagar Samaghat bridge on the river Maa Ganga.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *