प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया।

Organized district level meeting under the Prime Minister’s Micro Food Industry Upgradation Scheme.

बैठक में एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले हेतु नवीन उद्योग स्थापना हेतु चयनित प्याज फसल पर आधारित उत्पादों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पूर्व से संचालित खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन हेतु विकास खण्ड टिमरनी से प्राप्त 02 आवेदनों में इच्छुक उद्यमी श्री चिन्मय गद्रे एवं श्री शंकर सिंह सोलंकी के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। दोनों उद्यमियों से उनके द्वारा उत्पादित प्रसंस्करण उत्पादों पर विस्तृत चर्चा कर सुझाव दिये गये।

Organized district level meeting under the Prime Minister’s Micro Food Industry Upgradation Scheme.

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिले में 50 प्रोसेंसिंग इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। योजना में ओडीओपी उत्पाद प्याज प्रोसेसिंग पर नवीन प्रसंस्करण इकाई के लिए आवेदन ऑनलाईन किए जा सकते हैं एवं जिन उद्यमियों, व्यक्तियों के पास पूर्व से खाद्य प्रसंस्करण यूनिट संचालित है। उन्हे भी उन्नयन हेतु पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जावेगा योजना से संबंधित अधिक जानकारी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, भाग्यश्री पैलेस, डॉ मोर्य कम्पाउन्ड, छीपानेर रोड़, हरदा से प्राप्त कर सकते हैं।

Organized district level meeting under the Prime Minister’s Micro Food Industry Upgradation Scheme.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक संचालक उद्यान, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी, प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक कृषि, डीपीएम एसआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी, फूड सेफ्टी अधिकारी, जिला रिर्सोस पर्सन, डारेक्टर सीजन बेस्ट प्रोड्यूसर कम्पनी, अधिकारी एवं सदस्यगणों के साथ साथ इच्छुक आवेदक उद्यमी श्री चिन्मय गद्रे, श्री शंकरसिंह सोलंकी उपस्थित रहे।

Organized district level meeting under the Prime Minister’s Micro Food Industry Upgradation Scheme.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *